भोपाल। मध्यप्रदेश के डीजीपी नंदन दुबे ने पुलिस थाने और चौकियों में तैनात कॉन्स्टेबलों और इंस्पेक्टरों को महीने में एक दिन की छुट्टी देने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी में कहा गया है कि डीजीपी नंदन दुबे ने सभी जोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) और एसपी (रेल सहित) को इस संबंध में सभी यूनिट प्रभारियों को निर्देशित करने को कहा है।
डीजीपी ने निर्देश दिया है कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी इस प्रकार से लगाई जाए ताकि उन्हें महीने में एक दिन छुट्टी मिल सके।