मंदसौर। जमीन की बिक्री के दौरान हुई धोखाधड़ी के मामले में एक वृद्ध न्याय मांगते मांगते थक गया और हार कर उसने आत्महत्या कर ली, इसके बावजूद पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया, 2 माह बाद जब इंतहा हो गई तब कहीं जाकर मामला दर्ज किया गया।
मंदसौर के पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को हरचंड़ी के भूपेंद्रसिंह उर्फ लाला पिता हिम्मतसिंह राजपूत के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया। भूपेंद्रसिंह पर आरोप है उसने भावगढ़ के रमेश पिता शंकरलाल पंड्या ((54)) से 19 लाख कीमत की साढ़े चार बीघा जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली। बदले में रमेश को एक रुपया नहीं दिया।
शंकरलाल ने पहले तो भूपेन्द्र सिंह से और फिर तमाम पुलिस प्रशासन ने न्याय की गुहार लगाई लेकिन कहीं से कोई मदद नहीं मिली अंतत: के कारण 26 मार्च को उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
आत्महत्या से पहले उसने सुसाइड नोट में धोखाधड़ी का उल्लेख किया। पुलिस ने उसे आधार बनाते हुए प्रकरण दर्ज किया। टीआई ने बताया आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।