शिवराज के गांव में सिंधिया को देखने उमड़ा सैलाब

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गांव नसरुल्लागंज में एमपी कांग्रेस के ब्रांड एम्बेसडर बनते जा रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया को देखने के लिए ग्रामीणों को सैलाब उमड़ पड़ा। सिंधिया ने भी शिवराज के घर में जाकर उनपर धमाकेदार हमले किए।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी भाजपा सरकार पर हर मोर्चे पर असफल रहने का आरोप लगाते हुए आम लोगों से आह्वान किया कि आने वाले विधानसभा चुनावों में इस दल को सत्ता से उखाड़ फेंकना है।

इस मौके पर कांग्रेस महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश, केंद्रीय मंत्री कमलनाथ, वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, सत्यव्रत चतुर्वेदी, सुरेश पचौरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह और प्रदेश संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष रामेश्वर नीखरा भी मौजूद थे।

इस सभा के जरिए राज्य में आने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने एकजुटता का प्रदर्शन करके एक तरह से चुनाव अभियान का आगाज किया। सिंधिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है। युवाओं को रोजगार नहीं हैं। अवैध उत्खनन बड़े पैमाने पर जारी हैं।

महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। राज्य सरकार केंद्र की योजनाओं का श्रेय लेने का प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री सिर्फ घोषणाएं कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में जनता की सुध लेने वाला कोई व्यक्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि इस स्थिति में अब भाजपा को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है और सभी कार्यकर्ता और आम लोग आने वाले चुनावों में भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार हो जाएं।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!