भोपाल। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि हाल में कांग्रेस की ओर से मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी भाजपा सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के दौरान सत्तारूढ़ दल का साथ देने वाले तत्कालीन कांग्रेस नेता चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी को इसके एवज में राज्यसभा सीट देने का वादा किया गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीहोर जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बुधनी विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले नसरूल्लागंज में कांग्रेस की महत्वपूर्ण सभा को संबोधित करते यह खुलासा किया। उन्होंने कहा कि चतुर्वेदी को कांग्रेस ने सब कुछ दिया। उन्हें विधायक और केबिनेट मंत्री तक बनाया लेकिन 11 जुलाई को वह अविश्वास प्रस्ताव के दौरान अचानक भाजपा के साथ हो गए। उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी के मुताबिक भाजपा ने चतुर्वेदी को राज्यसभा सीट देने का वादा किया है।
उन्होंने कहा कि नसरूल्लागंज लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज के संसदीय क्षेत्र विदिशा के तहत भी आता है और इस इलाके में भी अवैध उत्खनन तेजी से हुआ है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कर्नाटक के बेल्लारी में भी रेड्डी बंधुओं के माध्यम से अवैध उत्खनन कराया गया और बुधनी क्षेत्र में चौहान बंधुओं के चलते यह हो रहा है।
श्री सिंह ने चौहान सरकार पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि आखिरकार अविश्वास प्रस्ताव में ऐसा क्या था? जो सरकार उसका सामना करने से बच रही थी। ऐसे कौन से मुद्दे थे, जिन पर चर्चा से मुख्यमंत्री बचना चाह रहे थे, और इससे बचने के लिए जो भी 11 जुलाई को किया गया, उससे वह दिन काल दिन के रूप में दर्ज हो गया।
उन्होंने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने भी दो-तीन बार अविश्वास प्रस्ताव का सामना किया था। उन्होंने कहा कि दरअसल अविश्वास प्रस्ताव में मुख्यमंत्री के रिश्तेदारों की जानकारी थी, जिस पर चर्चा से बचना चाह रहे थे।