भोपाल। लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज जा रहीं थीं उज्जैन लेकिन पहुंच गईं जयपुर। वह जिस विमान से दिल्ली से उज्जैन जा रहीं थीं उसे तकनीकी खराबी के कारण जयपुर में उतरना पड़ा।
इस घटना पर सुषमा ने अपने ट्विटर पर कहा, ‘उज्जैन के लिए सुबह उड़ान भरी। विमान के दाएं इंजिन में तकनीकी खराबी के कारण जयपुर में उतरी।’ जयपुर से वह दूसरे विमान से इंदौर रवाना हुईं।
विपक्ष की नेता ने कहा, ‘सब कुछ ठीक है. परेशान होने की कोई बात नहीं है.’ विधानसभा चुनाव का सामना करने जा रहे मध्यप्रदेश में भाजपा ने चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया है. सुषमा इस राज्य के विदिशा से सांसद हैं. वह राज्य में भाजपा के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी. राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मतदाताओं तक पहुंच बनाने के लिए इन दिनों प्रदेशव्यापी यात्रा पर निकले हैं.