इछावर के कांग्रेसियों पर नहीं है दिग्गजों को भरोसा, भाजपा पार्षद को बनाया प्रत्याशी

श्रवण मावई/सीहोर। जिला मुख्यालय की नजदीकी तहसील इछावर की नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए आगामी दस जुलाई को होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस ने वर्तमान में भाजपा पार्षद को अपना उम्मीदवार बनाया है। जिला कांग्रेस के इस निर्णय से कांग्रेसजनों में खासा आक्रोश है।

वर्तमान नगर पंचायत की परिषद का गठन होने के बाद कांग्रेस के सुनील राठी को जनमत ने अध्यक्ष पद पर आसीन किया था लेकिन किन्हीं कारणों से उन्हें अध्यक्ष पद से हटाया गया और उपचुनाव की नौबत आ गई। उस समय वार्ड क्रमांक एक से भाजपा के उम्मीदवार के रूप में कृपाल सिंह वर्मा को पार्षद निर्वाचित घोषित किया गया। 

कांग्रेस ने उन्हीं कृपाल सिंह वर्मा को दस जुलाई को संपन्न होने वाले अध्यक्ष पद के उपचुनाव में अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इस संबंध में कांगेस को जिले में जिंदा रखने वाले नसरूल्लागंज के नेता द्वारिका प्रसाद जाट का कहना है कि ब्लाक और जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद पर आसीन पदाधिकारी कांग्रेस को नेस्तानाबूत करने पर तुले हुए हैं। जबकि पर्यवेक्षक के रूप में इछावर आए सुनील सूद और ब्लाक तथा जिले के अध्यक्ष एक ही गुट के होने के कारण यह स्थिति जानबूझ कर बनाई जा रही है। गौरतलब बात यह है कि कांग्रेस उम्मीदवार कृपाल सिंह वर्मा ने अभी भाजपा पार्षद की हैसियत रखते हैं। उन्होंने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है। 

इस संबंध में इछावर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अनार सिंह ठाकुर का कहना है कि कृपाल सिंह वर्मा ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है और उनसे अच्छा उम्मीदवार कांग्रेस के पास दूसरा नहीं है। इस कारण उन्हें टिकट दिया गया है। 

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कैलाश परमार का कहना है कि कृपाल सिंह वर्मा का भाजपा पार्षद पद से इस्तीफा देना कानूनन जरूरी नहीं है और वह कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ सकते हैं।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!