भोपाल। बाबूओं की प्रदेश व्यापी हड़ताल के कारण क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ), जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय (डीईओ) में शुक्रवार को तालाबंदी जैसी स्थिति रही।
इस दौरान आरटीओ में कोई काम नहीं हो सका और ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट, वाहनों के रजिस्टे्रशन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए लोगों को भटकना पड़ा।
बताया जाता है कि बाबूओं का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन होने के कारण सभी सरकारी दफ्तरों के बाबू सुबह से ही रैली में शामिल होने चले गए। इस कारण आरटीओ में कार्ड बनाने वाली स्मार्ट चिप प्राइवेट लिमिटेड, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कंपनी के आफिस में भी कोई नया काम नहीं हो सका। इसी तरह डीईओ में भी विभिन्न शाखाओं के बाबू नहीं पहुंचे और सारे काम टल गए।
