चलती बैलगाड़ी में फैल गया करंट दोनों बैलों की मौत, चालक ने कूद कर बचाई जान

सीहोर। शुक्रवार की दोपहर में हुई झमाझम बारिश के दौरान चलती बैलगाड़ी में करंट प्रवाहित होने से दोनों बैलों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों मौके पर पहुंच कर स्थिति का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

शुक्रवार की दोपहर में हुई झमाझम बारिश के समय गंज स्थित ग्वालटोली में यह हादसा हुआ है, यहां की सड़कों पर पानी घुटने घुटने तक भरा हुआ था।  प्राप्त जानकारी अनुसार गंज के सांई बाबा मंदिर से अपने घर ग्वालटोली की बैलगाड़ी से जा रहा टिन्ना उर्फ शंकर राठौर को उस समय बैलगाड़ी छोड़ कूदना पड़ा जब उसके दोनों बैल पलक झपकते ही झुलस गए। 

बताया जाता है कि करंट लगने से दोनों बैल की मौत हो गई और चालक शंकर को भी करंट लगा ऐसा माना जा रहा है कि जिस सड़क से यह बैल गुजर रहे थे वहां पर बारिश के कारण कोई बिजली का तार सड़क पर आ गिरा होगा और बैलों का पैर तार पर आते ही तेज प्रवाह का करंट लगा होगा जिससे पलक झपकते ही उनकी मौत हो गई। 

बताया जाता है कि बैलगाड़ी में दो तीन अन्य बालक भी बैठे हुए थे जिन्होंने भी बैलगाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई, मोहल्ले के लोगों ने यहां पहुंचे मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए बताया कि यहां पर कुछ देर पहले कुछ स्कूली बच्चों को भी करंट लगा था जिस पर बिजली कार्यालय फोन किया गया था वहां से आई टीम द्वारा निरीक्षण किया जाकर कहा गया कि कहीं पर कोई खतरा नहीं पर आधे घंटे के बाद ही यह हादसा हो गया यह तो भगवान का शुक्र है कि बारिश तेज थी और पानी सड़क पर काफी जमा हो गया था जिससे लोगों का आवाजावी कम थी वरना किसी बड़े हादसे की संभावना से इंकार किया जाना मुश्किल था। सूचना मिलने पर कोतवाली टीआइ और एसडीएम मौके पर पहुंच गए। 


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!