भोपाल। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश और संजय निरुपम ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घेरने की रणनीति बनाई है.प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने कहा कि ये शिवराज की अलीबाबा चालीस चोर की सरकार है, जिसे जनता उखाड़ कर फेकेगी.
कांग्रेस का आरोप है कि लोकायुक्त में मुख्यमंत्री समेत 14 मंत्रियों के खिलाफ मामले लंबित है, लेकिन सरकार उस पर कोई फैसला नहीं ले रही है. कांग्रेस का ये भी आरोप है कि शिवराज सिंह के राज में राज्य में बलात्कार, अपराध और अवैध खनन का बोलबाला है.