भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन खबरों को खारिज किया कि उन्होंने यौन शोषण मामले में फंसे राज्य के पूर्व वित्त मंत्री राघवजी की उस विवादित सीडी को देखा है जिसमें वह आपत्तिजनक अवस्था में दिखाई दे रहे हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस मामले में मिले साक्ष्यों में कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है।
मुख्यमंत्री ने विधानसभा के मीडिया कक्ष में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं इस बात को पूरे दावे के साथ कह रहा हूं कि राघवजी मामले से जुड़े किसी भी साक्ष्य के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है।
उन्होंने कहा कि मैंने अभी तक वह सीडी नहीं देखी है जिसे लेकर इतना बवाल हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार इस मामले में सभी आवश्यक कदम उठा रही है।
गौरतलब है कि राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने रविवार को कहा था कि मुख्यमंत्री ने खुद वह सीडी देखी है जिसमें इस स्कैंडल में फंसे पूर्व वित्त मंत्री राघवजी आपत्तिजनक अवस्था में दिखाई दे रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने यह कहते हुए मांग की थी कि यदि पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री अश्वनी कुमार सीबीआई द्वारा उनके खिलाफ समन जारी करने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं तो चौहान को भी अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के मुताबिक अश्वनी कुमार ने साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ की थी तो उन्हें यकीन है कि चौहान ने भी अपने आवास पर सीडी देखने के दौरान साक्ष्यों से छेड़छाड़ की है और उसके बाद ही सीडी को पुलिस को सौंपा है।