भोपाल। नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने नर्मदा विस्थापितों के साथ भाजपा सरकार द्वारा किए गए वायदों को पूरा न करने को आदतन वादा खिलाफी बताते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने पुनर्वास नीति को लाल बस्ते में बांधकर रख दिया है।
नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि जल सत्याग्रह के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर विस्थापितों की मांगों के समाधान का आश्वासन दिया था जो आज तक अधूरा है। श्री सिंह ने कहा कि सरकार की पुनर्वास नीति उसके लाल बस्ते में बंद है। भाजपा की उसे लागू करने और उसके अनुसार काम करने की कोई मंशा नही दिखलाई देती। श्री सिंह ने कहा कि नया हरसूद बनाकर वाहवाही लूटने वाली सरकार ने नए हरसूद में विस्थापितों के हालात और बदतर कर दिये है। वहां के रहवासी आज भी बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे हैं।
श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री को चाहिए कि वे राज्य की उन ज्वलंत समस्याओं के समाधान की ओर भी ध्यान दे जिनसे लोग आक्रोशित है। इनमें से ही एक नर्मदा विस्थापितों का मामला है। श्री सिंह ने विस्थापितों के रोजगार और पुनर्वास से जुड़ी जमीन के मुद्दे पर शीघ्र ही निर्णय लेने की मांग मुख्यमंत्री से की ताकि स्थिति विस्फोटक न हो। जिस पर सरकार निरंतर उनकी समस्या का समाधान कर वादा करती है और भूल जाती है। श्री सिंह ने कहा कि आक्रोशित विस्थापितों के कारण कोई गंभीर स्थिति पैदा होती है तो इसके लिए सीधे मुख्यमत्री जवाबदेह होगे।