धार के जंगलों से की जा रही है दिल्ली में अवैध हथियारों की सप्लाई

भोपाल। नईदिल्ली में अवैध हथियारों की तस्करी में मुंगेर के बाद मध्यप्रदेश के धार का नाम सामने आया है। क्राइम ब्रांच ने हथियार तस्करी में लिप्त राजू डाबर को गिरफ्तार कर छह पिस्टल व चार रिवाल्वर बरामद किया है। वह घोषित अपराधी उत्तम नगर निवासी रॉबिन को हथियार देने आया था।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रविंद्र यादव के अनुसार, हथियार तस्करों को पकड़ने के लिए काम कर रही स्पेशल यूनिट के कांस्टेबल सुरेंद्र को सूचना मिली कि मध्यप्रदेश के धार क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध हथियार बनाए जा रहे हैं। इनकी सप्लाई दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश तथा पंजाब में की जा रही है।

इसके बाद एसीपी उदयवीर सिंह राठी की निगरानी में पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी। इंस्पेक्टर सुनील कुमार, एसआइ एनएस राणा, रविंद्र तेवतिया, हेड कांस्टेबल हनुमान व कांस्टेबल देवेंद्र की टीम ने 25 जून को मध्यप्रदेश से हथियारों की खेप लेकर आनंद विहार बस अड्डे पहुंचे राजू को गिरफ्तार किया। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया।

धार के जंगलों में बनते हैं हथियार

क्राइम ब्रांच अधिकारियों के अनुसार, राजू से पूछताछ में खुलासा हुआ कि धार क्षेत्र में अनुसूचित जनजाति के लोग कई पीढि़यों से अवैध हथियार बनाने के धंधे में लगे हैं। ये लोग जंगलों में हथियार बनाते हैं। इसके बाद ग्राहक तलाशते हैं। धार में हथियार तस्करों में श्रवण बड़ा नाम है। पिछले तीन साल में वह एनसीआर में 500 हथियार सप्लाई कर चुका है।

कैरियर निभाते हैं अहम भूमिका

हथियार तस्करी में 'कैरियर' की महत्वूपर्ण भूमिका है। हथियारों की खेप को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने वाले व्यक्ति को कैरियर कहा जाता है। राजू डाबर भी एक कैरियर है। उसने क्राइम ब्रांच को बताया कि एक खेप पहुंचाने पर उन लोगों को रहने, खाने के खर्च के अलावा पांच से सात हजार रुपये मिलते हैं।

एक फोन कॉल पर हथियार की सप्लाई

क्राइम ब्रांच के अनुसार, श्रवण के गिरोह से दर्जनों लोग जुड़े हैं। वे फोन कॉल पर लोगों को हथियारों की सप्लाई उनके बताए स्थान पर पहुंचा देते हैं। फोन पर वह ग्राहक को बैंक अकाउंट नंबर बताकर रुपये जमा करवा लेता है। इसके बाद राजू जैसे कैरियरों की मदद से हथियारों की खेप पहुंचाता है। दिल्ली में राजू इस बार रॉबिन को हथियार सप्लाई करने आया था। रॉबिन के साथ श्रवण की तलाश भी तेज कर दी गई है। इस संबंध में मध्य प्रदेश पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!