नईदिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संसद के मानसून सत्र में तेलंगाना तथा सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून में प्रस्तावित संशोधन पर समर्थन जुटाने की जिम्मेदारी कमलनाथ को सौंप दी है।
सूत्रों ने कहा कि करीब एक घंटे तक चली कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक में महत्वपूर्ण खाद्य सुरक्षा एवं जमीन अधिग्रहण विधेयकों को सुगमता से पारित कराने के लिए समर्थन जुटाने पर चर्चा की गयी। कोर ग्रुप की बैठक में फैसला किया गया कि संसदीय मामलों के मंत्री कमलनाथ पार्टियों के साथ आगे की चर्चा करेंगे।