भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नागरिक अभिनंदन के विषय में भोपालसमाचार.कॉम द्वारा उठाए गए मुद्दे को कांग्रेस ने भी समर्थन देते हुए मुख्यमंत्री पर तीखे प्रहार किए हैं।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि बेहतर होता कि मुख्यमंत्री को चांदी के बजाय रक्त से तौला जाता.यह रक्त उत्तराखंड की भीषण प्राकृतिक आपदा में घायल लोगों की जान बचाने में काम आता.
सलूजा ने कहा कि उत्तराखंड त्रासदी में मध्यप्रदेश के कई तीर्थयात्री अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि सैकड़ों श्रद्धालु अब भी लापता हैं. ऐसे वक्त में मुख्यमंत्री का नागरिक अभिनंदन समझ से परे और शर्मनाक है.
उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री को चांदी से तौलने की घोषणा को अमली जामा पहनाने के लिये भाजपा जमकर चंदाखोरी कर रही है।
भोपालसमाचार.कॉम द्वारा प्रकाशित ध्यानाकर्षण को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें