इछावर। बीती रात ग्राम खेरी में एक शिक्षक ने मानवता को लज्जित करते हुए अपनी पत्नी को जिदां जला डाला। घर के अंदर मचे गदर को देख मोहल्ले वाले जब तक पहुंचते महिला की मौके पर ही मौत हो चुकी थी पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में लेते हुए हत्या का मामला दर्ज किया है।
राधा बाई पत्नी संतोष कुमार उम्र 30साल को उसी के पति ने बेहरहमी से जिंदा जला डाला। घटना के समय पुत्री पूजा उम्र 12 और पुत्र सौरभ उम्र 8 अलग कमरे में सो रहे थे। सूचना के बाद इछावर टीआई निरजंन शर्मा पुलिस बल के साथ ग्राम खेरी पहुंचे जहां उन्होने आरोपी शिक्षक संतोष को हिरासत में ले लिया।
आरोपी संतोष कुम्हार ने पत्नी के चाल चलन पर शक करते हुए हत्या की बात स्वीकारी है वह शासकीय माध्यमिक शाला चिकलपाट में शिक्षक है मृतक राधाबाई इछावर तहसील के ही ग्राम लसूड़ियाशेखू की रहने वाली थी उसका विवाह ग्राम खेरी निवासी सतोष के साथ हुआ था।
जुर्म के बाद रोते बिलखते शिक्षक संतोष ने बताया कि मेरी पत्नी तन से मेरे साथ थी और मन से किसी और के इसी वजह से यह घटना को मैने अजांम दिया।
जानकारी अनुसार दोनों पति पत्नी के बीच विगत कई माह से मतभेद चल रहा था जिसे सामाजिक व्यक्तियों द्वारा सुलझाने का प्रयास भी किया गया था। हत्या का आरोपी संतोष अपनी पत्नी से तलाक लेना चाहता था
लेकिन समझाईश के बाद वो लसूडियाशेखू से पांच दिन पहले अपनी पत्नी को खेरी ले गया जहां उसने बीती रात धारधार हथियार से मार कर जला दिया।