भोपाल। सरकारी हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूलों में इस बार से पांच इकाई परीक्षाएं होंगी, जिसमें अद्धवार्षिक एवं छमाही परीक्षा समेत वर्षभर में सात परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। खास बात यह है कि इन परीक्षाओं के पेपर माध्यमिक शिक्षा मंडल के ब्लूप्रिंट के आधार पर तैयार किए जाएंगे।
इसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न, चार नंबर के प्रश्न और छह नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे। इन परीक्षाओं को आंतरिक मूल्यांकन प्रणाली का नाम दिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इन सात परीक्षाओं के माध्यम से छात्रों को मुख्य परीक्षाओं के लिए पहले से ही तैयार किया जा सकेगा और मुख्य परीक्षा में विद्यार्थियों को घबराहट नहीं होगी। क्योंकि सारी तैयारियां पहले ही कराई जा चुकी होंगी। इस संबंध में संभागीय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण कार्यालय (जेडी) में गुरुवार को
मीटिंग में इस कार्ययोजना पर चर्चा की गई और इसे जुलाई से ही स्कूलों में लागू किया जाएगा। इस बैठक में संभाग के वरिष्ठ प्राचार्य, ज्ञानपूंज दल के सदस्य और सहायक संचालक शामिल थे। इससे पहले स्कूलों में बोर्ड पर सवालों को लिखकर बच्चों का मासिक टेस्ट लिया जाता था। इस योजना में भी बदलाव किया गया है। इसके लिए अब जेडी कार्यालय से संभाग के सभी स्कूलों पेपर भेजे जाएंगे और माह के अंतिम तीन दिनों में टेस्ट लिए जाएंगे।