एसबीआई के एटीएम से बिना पासवर्ड के हो गई 60 हजार की शॉपिंग

गैरतगंज। राकेश गौर। आपके पास यदि एसबीआई का एटीएम कार्ड है तो आप जरूर संभालकर रखे। गुम हो जाने की स्थिति में बगैर पासवर्ड के ही आपकी जमा राशि का कोई भी उपयोग कर सकता है। बैंक द्वारा दिया जाने वाला सुविधा युक्त एटीएम कार्ड कही आपको कंगाल न कर दे।

रायसेन जिले के गैरतगंज के एक युवक को भारतीय स्टेट बैंक एटीएम कार्ड के कारण लगभग 60 हजार रू की चपत लगी है। एटीएम गुम होने एवं बगैर पासबर्ड के राशि आहरण की शिकायत पर बैंक प्रबंधक ने पल्ला झाड लिया। इस घटनाक्रम से कहीं न कहीं तक बैंक सिक्युरिटी को पोल खुली है।

रायसेन जिले के गैरतगंज तहसील निवासी एवं भारतीय स्टेट बैंक शाखा गैरतगंज के बचत खातेदार दुर्गेश शर्मा के एटीएम गुम हो जाने के बाद बगैर पासबर्ड जाने अज्ञात लोगो ने उनके खाते से करीब 59 हजार 9 सौ 39 रू. की खरीददारी कर डाली। उन्हे अपने एटीएम गुम होने की खबर 8 दिनो बाद पता चली।

इसके बाद दुर्गेश एटीएम गुम होने की सूचना एवं पासबुक चढवाने के लिए मुख्यालय स्थित बैंक शाखा पहुंचे। पासबुक चढवाने के बाद उन्हे उनके खाते से उक्त राशि गायाब मिली। बैंक मैनेजर को सूचना देने पर उन्होने भी बगैर पासबर्ड खाते से राशि निकल जाने की बात कहकर अपना पल्ला झाड लिया।

दुर्गेश शर्मा ने बताया कि उन्होने आखिरी बार 21 जून को स्टेट बैंक एटीएम गैरतगंज से 13 सौ रू. निकाले। वही दूसरे दिन 22 जून को वे गैरतगंज से दिल्ली अपने भाई अमित शर्मा के यहां कुछ काम से चले गए लेकिन इस बीच उनका एटीएम कब गिर गया उन्हे पता नही चला।

1 जुलाई को पता चलने पर उन्होंने इसकी सूचना मय स्टेटमेंट के साथ बैंक प्रबंधन को दी। जिसमें 24 एवं 25 जून को उनके खाते दिल्ली के एक शौपिंग माल से खरीददारी की गई। उन्हे आश्चर्य हुआ कि बगैर पासवर्ड बगैर एटीएम गए कोई व्यक्ति खाते को पूरी तरह खाली कर सकता है।

फिलहाल उन्होने गैरतगंज थाने में सूचना देकर पुनः दिल्ली अपने भाई के पास मदद के लिए गए हुए है लेकिन इस पूरे मामले में आश्चर्य की बात यह है कि बैंक के एटीएम को हम सुविधा समझते है और उसकी सिक्युरिटी के प्रति हमेशा टेंशन मुक्त रहते है। वही एटीएम से आसानी से कोई किसी के खाते की राशि बगैर एटीएम जाए शापिंग माल में खर्च कर दे। इस संबंध में बैंक मेनेजर से बात करना चाही तो उनसे संपर्क नही हो सका।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!