प्रवीण दुबे। भोपाल में 19 नंबर का बंगला मीडिया की सुर्खियों में ही रहता है। कुबेर को लजाने वाले आईएएस दम्पत्ति अरविन्द जोशी/ टीनू जोशी 74 बंगले इलाके के 19 नंबर बंगले में रहते हैं।
सेक्स सीडी के मामले में कुर्सी गंवाने वाले मंत्री राघव जी चार इमली इलाके के 19 नंबर में रहते हैं। उन पर आरोप लगाकर भूमिगत हुआ लड़का आज जिस बंगले में प्रकट हुआ वो भी 19 नंबर ही है। ये बँगला विधान सभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह का है। बलिहारी है इस 19नंबर की। इस नंबर का बँगला यानी सामने मीडिया वालों का हुजूम।