सिवनी। पुलिस ने कल एक खेत से 10 किलोग्राम गौमांस जब्त किया । हालांकि मामले में आरोपी फरार होने में सफल हो गया।
पलारी चौकी प्रभारी जी पी शर्मा ने आज बताया कि कल रात बजरंग दल के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने सूचना दी थी कि पलारी गांव से चिरचिरा मार्ग पर सिंघोड़ी गांव के एक खेत में गौ-वध किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की परंतु आरोपी फरार हो गया। समाचार लिखे जाने तक उसकी पहचान या गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी।