SIRT में स्टूडेंट्स के बीच खूनी संघर्ष, आधा दर्जन के खिलाफ एफआईआर

भोपाल। सोमवार को इंजीनियरिंग छात्रों शुभम और राजवीर को कार से कुचलने के मामले में पिपलानी पुलिस ने कॉलेज छात्र शिवम द्विवेद्वी समेत उसके आधा दर्जन साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने मंगलवार को शिवम को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके दो साथी मोहित और मुरली अस्पताल में भर्ती है। साथ ही तीन अन्य आरोपियों में फरार एक सूर्या नामजद है और दो अज्ञात आरोपी हैं।

मालूम हो कि मामूली आपसी विवाद के चलते सोमवार दोपहर पिपलानी स्थित सागर इंस्टीट्यूट कॉलेज के फर्स्ट इयर के छात्र सतना निवासी शुभम शुक्ला (20) और भिंड निवासी शिवम द्विवेद्वी (19) के बीच विवाद हो गया था। शिवम द्विवेद्वी ने मोबाइल कर अपने साथियों मोहित, मुरली, सूर्या सहित पांच दोस्तों को बुला लिया था।

कार से आए शिवम के साथियों ने सड़क पर खड़े शुभम् शुक्ला व राजवीर सहगल को कार से टक्कर मार दी थी। घायल छात्र कार से टकराने के बाद एक बस की चपेट में आ गए थे। वारदात के बाद भागे आरोपियों की बेकाबू कार सड़क पर पलट गई थी। जिसमें सवार भिंड निवासी मोहित और मुरली को घायल छात्रों के साथियों ने दबोच लिया था। जबकि शिवम समेत अन्य आरोपी भाग निकले थे। कार पलटने के बाद छात्रों के हत्थे चढ़े मोहित और मुरली को भानपुर स्थित पीपुल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!