भोपाल। ग्वालियर में लालकृष्ण आडवाणी द्वारा शिवराज को मोदी के मुकाबले बैहतर बताने के बाद बड़ी ही विनम्रता पूर्वक नाराज हुए नरेन्द्र मोदी को मनाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। शुरूआत राजनाथ सिंह ने करते हुए कहा है कि मोदी भाजपा में सबसे लोकप्रिय नेता हैं तो खुद शिवराज को भी लालकृष्ण आडवाणी को मोदी समर्थकों से बचाने के लिए कहना पड़ा कि मैं तो बहुत जूनियर हूं।
बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने हैदराबाद में गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह पर दिए गए लालकृष्ण आडवाणी के बयान के मद्देनजर राजनाथ ने कहा कि उनके बयान को मीडिया ने गलत समझा। राजनाथ ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं।
हैदराबाद में राजनाथ ने कहा कि बीजेपी में किसी तरह का शीतयुद्ध नहीं चल रहा है और आज के दौरा में मोदी सबसे लोकप्रिय नेता हैं। उधर, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आडवाणी हमारे मार्गदर्शक हैं और उन्होंने सिर्फ मेरी ही नहीं सभी सीएम की तारीफ की है। चौहान ने कहा कि नरेंद्र मोदी और रमन सिंह मुझसे सीनियर हैं।
गौरतलब है कि आडवाणी ने बयान दिया था कि शिवराज सिंह चौहान मोदी के मुकाबले ज्यादा बेहतर मुख्यमंत्री हैं क्योंकि उन्होंने एक बीमार प्रदेश को विकास प्रदेश में बदल दिया। जबकि गुजरात पहले से ही विकसित था। इस बयान के बाद से ही मोदी-शिवराज के बीच तुलना जोर पकड़ने लगी थी।
इसके बाद एक बार फिर आडवाणी केवल संघ के ही नहीं बल्कि देश भर में मौजूद तमाम मोदी समर्थकों के निशाने पर भी आ खड़े हुए थे। जिन्ना की मजार पर माथा टेकने के बाद शायद यह पहला मामला था जब आडवाणी की निंदा पूरे देश भर में हुई हो। निश्चित रूप से इस बयान के बाद आडवाणी का कद कम से कम देश की नजरों में तो और ज्यादा गिर गया है।
भाजपा में अपने सरपरस्त लालकृष्ण आडवाणी को बचाने के लिए खुद शिवराज सिंह चौहान को भी सामने आना पड़ा। मोदी से अपनी तुलना पर हमेशा खुश होने वाले शिवराज सिंह चौहान इस बार स्वयं सामने आकर कह रहे है कि 'मैं तो अभी जूनियन हूं।'