भोपाल। सागर जिले के सिहोरा गांव में अंत्योदय मेले के दौरान अपने प्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भाषण सुनने के लिए आए एक ग्रामीण की करंट लगने से सभास्थल पर ही मौत हो गई।
विगत 28 मई को सागर के सिहोरा गांव में अंत्योदय मेले का आयोजन किया गया था। इसमें आमंत्रित ग्रामीणों को गर्मी से बचाने के लिए पंखे एवं कूलर भी लगाए गए थे।
मेले में जब सीएम का भाषण चल रहा था, ठीक उसी समय सभास्थल पर लगे एक कूलर में करंट दौड़ गया और इसकी चपेट में आए एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति करंट से बुरी तरह झुलस गया।
इस मामले में शासन की ओर से पीड़ितों को मदद दी गई या नहीं। इसकी जानकारी शासन ने अभी तक सार्वजनिक नहीं की है। मामले को वहीं पर दबाने का प्रयास किया गया जो लगातार जारी है।