मध्यप्रदेश में सबसे महंगी है डीएपी खाद

भोपाल। नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने भाजपा सरकार किसान विरोधी मानसिकता रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसी के चलते किसानों को महंगी डीएपी खाद मिल रही है और पिछले 10 सालों में किसानों की कुल संख्या में 9 लाख की कमी हो गई है।

श्री सिंह ने कहा कि कथित किसान पुत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का खेती को लाभ का धंधा बनने के दावे की कलई खुल गई है।

नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि आज प्रदेश में किसानों को सबसे महंगी डीएपी खाद मिल रही है। खरीफ के इस मौसम में किसान प्रति 50 किलो के लिए लगभग 1200 रूपये दे रहा है क्योंकि मध्यप्रदेश सरकार ने उस पर 5 प्रतिशत वेट टैक्स और 1 प्रतिशत प्रवेश कर लगाया है जिसके कारण उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब सहित कई राज्यों से महंगी खाद किसानों को मध्यप्रदेश में मिल रही है।

श्री सिंह ने कहा कि अगर भाजपा सरकार में किसानों के प्रति जरा भी चिंता है तो उसे तत्काल डीएपी खाद पर लगाए गए 6 प्रतिशत टैक्स को समाप्त कर देना चाहिए ताकि खरीफ के मौसम में किसानों को सस्ती खाद मिल सके।

श्री सिंह ने कहा कि विज्ञापनों और होर्डिंग्स के माध्यम से खेती को लाभ का धंधा बनाने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कलई हाल ही में जनगणना 2011 द्वारा प्रस्तुत किये गये आंकड़ों से खुल जाती है।

उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में प्रदेश में 9 लाख से अधिक किसान कम हो गए है, इससे पता चलता है कि मुख्यमंत्री के दावे कितने झूठे है। भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण आज प्रदेश में किसानों के लिए खेती लाभ का धंधा तो नहीं बन पाई अलबत्ता वह बोझ बन गई है। यही कारण है कि 9 लाख किसानों ने खेती करना ही छोड़ दिया है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!