भोपाल। लेह लद्दाख में आज एक रोड एक्सीडेंट में आईएएस टी धर्माराव एवं उनकी पत्नि की मौत हो गई जबकि लोकायुक्त के आईजी अशोक अवस्थी व उनकी पत्नि गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों में उज्जेन विकास प्राधिकरण के सीईओ की पत्नि भी शामिल हैं।
मिल रही संक्षिप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना आज सुबह हुई। बताया जा रहा है कि इस दुखद हादसे में शहडोल के पूर्व कलेक्टर एवं आईएएस टीधर्माराव एवं उनकी पत्नि का निधन हो गया, जबकि लोकायुक्त आईजी अशोक अवस्थी व उनकी पत्नि गंभीर रूप से घायल हैं।
उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ श्री शिवेन्द्र सिंह की पत्नि के निधन की भी सूचना मिल रही है एवं इस हादसे ड्रायवर की भी मौत हो गई। हादसे के बाद मध्यप्रदेश के प्रशासनिक हलकों में गहरा दुख और चिंता का माहौल है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं पीएस मनोज श्रीवास्तव व्यक्तिगत रूप से लेह प्रशासन के संपर्क में हैं।