भोपाल। मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं। मौसम में आए बदलाव से गर्मी कम हुई है। दक्षिण-पश्चिम मानसून की दस्तक के बाद मौसम विभाग ने कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश होने की सम्भावना व्यक्त की है।
राज्य में मानसून के सक्रिय होने के बाद बारिश का क्रम जारी है। आसमान पर बादलों की आवाजाही के साथ धूप भी खिलकर निकल रही है और उमस में वृद्धि हुई है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले दिनों में राज्य के जबलपुर संभाग सहित अन्य हिस्सों में तेज बारिश होने की सम्भावना है जबकि अन्य स्थानों पर तेज हवा के साथ बारिश होगी। बीते 24 घंटों में भोपाल में 21.4 मिलीमीटर, ग्वालियर में 2.4 मिलीमीटर और जबलपुर में 1.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
बीते 24 घंटों में राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 21.8 डिग्री सेल्सियस, इंदौर में अधिकतम 31.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में अधिकतम 36.4 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 27.4 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर में अधिकतम 35.4 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।