शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में कोलारस से शिवपुरी जा रही एक निजी बस में एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। बाद में प्रसूता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी के साथ एक बार फिर स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खुल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारती जाटव (21) पत्नी अशोक जाटव निवासी ग्राम मानीपुरा कोलारस से एक निजी बस में सवार होकर प्रसव के लिए शिवपुरी आ रही थी तभी बीच में ही महिला ने चलती बस में बच्चे को जन्म दिया।