इछावर। तहसील मुख्यालय से 4 कि.मी.दूर इछावर कल्याणपुरा मार्ग पर एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई और लोगो का हुजूम घटना स्थल पर लग गया। कल्याणपुरा के चौकीदार जुगल किशोर ने शव की शिनाख्त मांगीलाल पुत्र छीतूसिहं जाति बलाई निवासी बालापुरा के रूप में करते हुए उसके परिजनों को सूचित किया।
रोते बिलखते परिजन घटना स्थल पहुंचे सूचना के करीब एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
मजदूरी के लिए इछावर गया था मांगीलाल
जानकारी के मुताबिक 38 वर्षीय मांगीलाल के परिवार में पत्नी के अलावा दो लडके और दो लड़कियां है अपने परिवार के भरण पोषण के लिए वो इछावर में मजदूरी करता था और वापस सात किलोमीटर पेदल चल कर ग्राम बालापुरा लोट जाया करता था लेकिन कल गुरूवार को वो घर वापस नही लोटा। परिजन रात भर उसके आने का इंतजार करते रहे। लेकिन इस गरीब परिवार को पता नही था कि उनका मुखिया अब कभी लोटने वाला नही है।
मौत का कारण अभी अज्ञात
हालाकिं मृतक मांगीलाल के शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान देखने को नही मिले है प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार किसी जहरीले कीडे के काटने का अनुमान जरूर मौत के कारणों में गिना जा रहा है हत्या या हादसा इस बात का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।