लोकायुक्त का प्रेशर: अपैक्स बैंक के एमडी हटाए गए, डीजीएम बर्खास्त

भोपाल। आईएएस रमेश थेटे की पत्नी मंदा थेटे की फर्म से एकमुश्त समझौते के मामले में लोकायुक्त पुलिस के कड़े रुख के चलते शासन ने आनन-फानन में अपेक्स बैंक के प्रभारी प्रबंध संचालक आरएस बट्टी को पद से हटा दिया। इनके स्थान पर सहकारिता अपर आयुक्त आरएस गर्ग को प्रभारी एमडी बनाकर कमान सौंपी गई है। वहीं, एक अन्य फैसले में बैंक प्रशासन ने उप महाप्रबंधक केशव देशपाण्डे को बर्खास्त कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि 30 मई को लोकायुक्त पुलिस के महानिदेशक के पंजीयक, सहकारी संस्थाएं को क़़डा पत्र लिखने के बाद क़़डा कदम उठाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा था। लोकायुक्त संगठन ने करीब तीन माह पहले ही शासन को पत्र लिखकर इस मामले से जु़डे अफसरों को हटाने के लिए कहा था लेकिन इसे अब तक टाला जाता रहा। बताया जा रहा है कि इस बीच बट्टी ने खुद को पद से हटाने का आग्रह विभाग से किया था पर कोई अधिकारी इस परिस्थिति में वहां जाने के लिए तैयार नहीं था। इसके कारण मामला खिंचता गया।

बताया जा रहा है कि लोकायुक्त पुलिस के महानिदेशक का पत्र आने के बाद आरएस गर्ग का नाम फाइनल कर सोमवार शाम आदेश जारी कर दिए गए। वहीं, बट्टी को मुख्यालय में पदस्थ किया गया है। आदेश मिलने पर बट्टी ने बताया कि वे मंगलवार को ही बैंक के वरिष्ठ अधिकारी को चार्ज सौंपकर कार्यमुक्त हो जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक स्टाफ कमेटी में बैंक के उप महाप्रबंधक केशव देशपाण्डे को बर्खास्त करने पर सहमति बन गई थी लेकिन इस कार्रवाई से पहले कानूनी सलाह लेना तय किया गया था। बैठक के कार्यवाही विवरण दो दिन पहले ही तैयार हुए हैं। इसी बीच लोकयुक्त पुलिस के महानिरीक्षक ने अध्यक्ष को पत्र लिखकर हाईकोर्ट के निर्णय और सर्विस रूल्स के तहत कार्रवाई करते हुए देशपाण्डे को सेवा से पदच्युत करने की मांग की। बैंक के प्रभारी प्रबंध संचालक बट्टी ने बताया कि उन्होंने सोमवार को देशपाण्डे को सेवा से पदच्युत करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!