भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व मध्यप्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने कहा है कि कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की बदौलत ही कुछ लोग ब़़डे नेता कहलाते हैं, लेकिन कार्यकर्ताओं के बिना वे कुछ भी नहीं हैं। इस बार चुनाव में नए चेहरों को टिकटों में खास तरजीह दी जाएगी।
राज्य कार्यकारिणी की बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा में हरिप्रसाद ने कहा कि चुनाव में सभी नेता व कार्यकर्ता मिलकर कांग्रेस के लिए काम करेंगे। जितने भी बडे़ नेता हैं, वे आखिरकार कार्यकर्ताओं के ही कंधों पर हैं। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन के सवाल पर कहा कि टिकट वितरण तो चुनाव नजदीक आने पर ही होगा,लेकिन प्रत्याशियों का चयन पहले ही हो जाएगा। यह प्रक्रिया तेजी से चल भी रही है। पर्यवेक्षक भी क्षेत्रों में घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि मप्र में टिकट वितरण व अन्य मामलों पर प्रदेशाधय्क्ष भूरिया व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह जो कहेंगे, वही होगा और सितंबर से पहले टिकट दिए जा सकते हैं। इसमें नए चेहरों, महिलाओं व कमजोर वर्ग के सक्रिय लोगों पर फोकस रहेगा।
हरिप्रसाद ने कहा कि आज यहां गत एक जून की बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा की गई है। भूरिया व सिंह ने सौ विधानसभा क्षेत्रों में परिवर्तन यात्रा के तहत दौरा कर लिया है। इनमें कांग्रेस को उम्मीद से ज्यादा रिस्पांस मिला है। अगले सौ दिन के कार्यक्रम के तहत हर क्षेत्र में एक दिन नुक्क़़ड सभा होगी। कई जिलों का दौरा मैं भी करूंगा। प्रभारी पदाधिकारियों को भी यहां जाने के लिए कहा गया है। इस दौरान क्षेत्रीय मुद्दे भी एकत्र किए जाएंगे।
हरिप्रसाद ने कहा कि दस साल से सत्ता में मौजूद भाजपा सरकार के कुशासन और भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आ रहे हैं। मैदानी कार्यक्रम व परिवर्तन यात्रा में जो फीडबैक मिल रहा है,उससे लगता है कि भाजपा अब खतरे में है। इन मुद्दों को विधानसभा में पेश होने वाले अविश्वास प्रस्ताव में भी शामिल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फूलछाप कांग्रेसियों को लेकर भाजपा भ्रम फैला रही है।