भोपाल। भारतीय जनता पार्टी भोपाल जिला ग्रामीण के अध्यक्ष राजकुमार राजपूत ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर एवं प्रदेश संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन की सहमति से जिला कार्यसमिति घोषित कर दी है।
राजकुमार राजपूत ने सीताराम मीना, महेष लोधी, कोमल मीना, टीकाराम दांगी और देषराज मीना को उपाध्यक्ष घोषित किया है। दिनेष दांगी और दयाल सिंह राजपूत महामंत्री मनोनीत किए गए है। मंत्री गीताप्रसाद पाटीदार, रामसिंह राजपूत, रमेष गुर्जर, अर्जुन सिंह, बटनलाल साहू एवं कोषाध्यक्ष हरिसिंह मीणा को मनोनीत किया गया है।
सदस्य में जसवंत सिंह नरवरिया, ग्यानसिंह कुषवाह, गजेन्द्रसिंह यादव, संतोष पाल, बब्लू सोनी, रामेष्वर पाटीदार, विजय जाट, नरेष यादव, नारायण सिंह मीणा, बहादुर सिंह मेवाडा, नर्बदा प्रसाद कुषवाह, राजेष मीना, बाबूलाल यादव, नेतराम लोधी, राकेष यादव, राधेष्याम मुखरैया और कैलाष विष्वकर्मा को मनोनीत किया गया है।