भोपाल। गोआ की राजधानी पणजी के खबर आ रही है कि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल होने आए मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर क्रूज में डांस का लुत्फ उठाते पाए गए। जबकि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह कार्यकारिणी में शामिल होने आए सभी नेताओं से नैतिक आचरण पर ध्यान रखने को कह चुके हैं।
गुरुवार शाम करीब साढ़े सात बजे गौर मांडवी नदी में सैर कराने वाले फेरी (क्रूज) में सवार हुए। क्रूज के पहले तल पर डांस का कार्यक्रम होता है। जबकि ऊपरी तल पर शराब परोसी जाती है। गौर क्रूज के डांस वाले तल पर ही बैठे। सबसे अगली पंक्ति में। उनके सामने लड़कियां डांस कर रही थीं।
गौर के साथ सादे ड्रेस में गोवा पुलिस का स्टाफ भी था। वह लगातार इस बात का ध्यान रख रहा था कि कोई गौर की फोटो न ले। करीब 25 मिनट बाद गौर अपनी जगह से उठे और क्रूज के किसी गुप्त हिस्से में चले गए। कुल घंटे भर की सैर के बाद क्रूज नदी किनारे पहुंचा और गौर उतर कर अपने वाहन से कहीं चले गए।