ग्वालियर। भिंड के निचले इलाके में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। बारिश के कारण करीब एक दर्जन गांवों का आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया हैं। मौके का जायजा लेने पहुंचे एसडीएम की गाड़ी भी बाढ़ की चपेट में आकर बह गई।
मध्यप्रदेश के भिंड में जोरदार बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति पैदा हो गयी है. सूचना पाकर स्थिति का जायजा लेने एसडीएम एसएल सोनी और एसडीओपी विजय दीक्षित महदोली गांव पहुंचे लेकिन गांव के बाहर बनी पुलिया पर उनकी गाड़ी भी पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गयी.
हालात की गंभीरता को देखते हुए जेसीबी मशीन मंगवाकर उनकी गाड़ी को पानी से बाहर निकाला गया. हालात यह है कि इलाके में जल जमाव के कारण आसपास के गांवों के घरों में पानी घुस गया है.
दूसरी तरफ मालनपुर औधोगिक क्षेत्र में भारी बारिश के कारण एक मकान की दीवार गिर गई, जिसमें दब कर एक महिला की मौत हो गई और उसकी दो बेटीयां गंभीर रुप से घायल हो गईं. दोनों को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है.