ग्रेजुएशन के रिजल्ट आए नहीं, पीजी में एडमिशन की लास्ट डेट घोषित

भोपाल। प्रदेश के हजारों छात्रों का प्रवेश खटाई में पड़ गया है। प्रवेश के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 24 जून तक इन विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित होने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में अगर आनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख नहीं बढ़ाई गई तो फिर हजारों छात्र पीजी कक्षाओं में प्रवेश लेने से वंचित रह जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित की जा रही आनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं काउंसिलिंग प्रक्रिया के तहत स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए 20 जून तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। जबकि स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 24 जून है। प्रदेश के एक मात्र देवी अहिल्या विवि इंदौर को छोड़कर अधिकांश विवि में अभी तक विभिन्न कोर्सों के छटवें सेमेस्टर की परीक्षाओं का परिणाम ही घोषित नहीं हो सका है।

विवि समन्वय समिति के निर्देश पर तैयार किए गए शैक्षणिक सत्र 2012-13 के कैलेण्डर में सभी कक्षाओं के परिणाम घोषित करने के लिए अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित की गई थी। इसके बावजूद एकमात्र देवी अहिल्या विवि इंदौर को छोड़कर कोई भी विवि अभी तक छठवें सेम का रिजल्ट घोषित नहीं कर पाया है, ऐसे में पीजी कक्षाओं में प्रवेश के लिए 24 जून तक रजिस्ट्रेशन कराना मुश्किल है।

लेट लतीफ हुई परीक्षाएं, परिणाम भी देरी से
रानी दुर्गावती विवि जबलपुर में अभी तक छठवें सेमेस्टर की परीक्षाएं भी आयोजित नहीं हो सकीं हैं, जबकि बरकतउल्ला विवि में परीक्षाएं तो आयोजित हो गई हैं पर अभी तक परिणाम नहीं घोषित किया जा सका है। यही हाल जीवाजी विवि ग्वालियर, अवधेश प्रताप सिंह विवि रीवा एवं विक्रम विवि उज्जैन का है।

बढ़ानी पड़ेगी प्रवेश तिथि
इन परिस्थितियों में उच्च शिक्षा विभाग को पीजी कक्षाओं के लिए प्रवेश की आखिरी तिथि बढ़ानी पड़ेगी, नहीं तो प्रदेशभर के लगभग 90 हजार से अधिक विद्यार्थी इस वर्ष प्रवेश से वंचित हो जाएंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!