भोपाल। आईटी के इस नये युग मे धीरे धीरे बैंक एंव एलआईसी के एक्ज़ाम भी आनलाईन आयोजित किये जाने लगे हैं।
अगले माह होने वाले बैंक आफ बडौदा पीओ एंव रिज़र्व बैंक आँफ इंडिया असिस्टेंट क्लर्क आनलाईन परीक्षा की तैयारी के लिए सभी विद्यार्थियों को आनलाईन एक्जाम की बारिकियों से अवगत कराने के उददेश्य से एक स्पेशल आनलाईन एक्ज़ाम प्रिपरेशन क्लास सबधाणी कोचिंग इंस्टीटयूट की पी एंड टी चौराहा ब्रांच, लालघाटी ब्रांच, अशोका गार्डन ब्रांच, एमपी नगर ब्रांच एंव अरेरा कालोनी ब्रांच में विगत् सप्ताह आयोजित की गई।
इन कक्षाओं में विद्यार्थियों को आनलाईन टेस्ट मे समय प्रबंधन, कम्प्यूटर ज्ञान, स्पीड बढाने के तरीके, विषयों का ज्ञान, गलतियो पर अंकुश लगाना आदि सबधाणी कोचिंग के योग्य एंव अनुभवी फेकल्टी द्रारा सिखाया गया। आँनलाईन एक्ज़ाम देने वाले सभी विघाथियों के लिए sabdhanicoaching.com वेबसाइट पर भी आनलाईन टेस्ट स्टार्ट हो गए है! इस आनलाईन एक्ज़ाम प्रिपरेशन क्लास में सभी विद्यार्थियों ने बढ चढकर भाग लिया और आनलाईन एक्ज़ाम संबंधित अपनी समस्याओं का समाधान भी प्राप्त किया।