खंडवा। मध्यप्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों को समय से पहले टिकट दिए जाने से इंकार करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि चुनाव में उन्हीं चेहरों को टिकट दिया जाएगा जिनके जीतने की संभावना होगी। यह कार्य प्रदेश स्तर की चुनाव समिति करेगी।
तोमर ने कल शाम यहां संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में सत्ता विरोधी लहर का असर अधिक नहीं होगा क्योंकि जिन कारणों से इसका असर होता है वह शून्य की स्थिति में है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सतत विकास कार्य करते हुए आमजन से सम्पर्क बनाए हुए हैं और उसने सभी वर्गों की चिंता कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने में प्राथमिकता रखी है।
उन्होने कहा कि हम चुनाव में जीत को लेकर अति आत्मविश्वास नहीं पाल रहे हैं बल्कि प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा स्थापित सुशासन, विकास कार्य और आम लोगों की भलाई के लिए किए गए कार्यों पर ही हमें जीत मिलेगी, इसकी पूरी उम्मीद है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा को 2008 के मुकाबले अधिक सीटें प्राप्त होंगी और शिवराज सिंह के नेतृत्व में प्रदेश में भाजपा तीसरी बार सत्ता में निश्चित काबिज होगी।