मल्हारगढ। पत्रकारों के पीछे डंडा लेकर दौड़ने के बाद शुरू हुए आंदोलन के में आज आरोपित टीआई गुर्जन ने अनशन स्थल पर आकर पत्रकारों से सार्वजनिक रूप से क्षमा याचना की एवं एसडीएम ने आश्वस्त किया कि अगले एक हफ्ते के भीतर टीआई का ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इसके बाद अनशन समाप्त कर दिया गया।
मल्हारगढ थाना प्रभारी लक्ष्मणसिंह गुर्जर द्धारा पत्रकारो के साथ किये गये अशोभनीय व्यवहार को लेकर पत्रकारो द्धारा बस स्टेण्ड पर पत्रकार राधेश्याम बेरागी,रमेश मरेठा,गोपाल मालेचा,पंकज जैन अनिश्चितकालीन भुख हडताल पर बेठे। पहले दिन ही प्रशासन सकते मे आ गया ओर दोपहर 3 बजे लगभग अनुविभागीय अधिकारी आर पी वर्मा सहित जन प्रतिनिधि भुख हडताल स्थल पर पहुंचे लगभग 2.30 घंटे की मशक्क्त के बाद जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष नरेन्द्र अग्रवाल ,राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत कार्यवाह अध्यक्ष डा.दिनेश पुरोहित, पत्रकार मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष विमल जैन,एसडीएम आर पी वर्मा, जिला योजना समिति सदस्य राजेश दिक्षित,भाजपा जिला महामंत्री अनिल कियावत द्धारा जिला पुलिस अधीक्षक एम एस वर्मा से चर्चा की।
जिस पर एसपी एम एस वर्मा की सहमति से इस घटना की जांच के लिए एसडीएम आरपी वर्मा को नियुक्त किये गये और वर्मा ने पत्रकारो को 8 दिवस मे टी आई गुर्जर का स्थानानंतरण कर देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर टी आई गुर्जर ने धरना स्थल पर पहुंचकर पत्रकारो के साथ अभद्र व्यवहार की सार्वजनिक रूप से माफी मागी।
जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी आरपी वर्मा, टी आई गुर्जर, जिला योजना समिति सदस्य प.राजेश दिक्षित, ने भुख हडताल पर बेठे राधेश्याम बेरागी, रमेश मरेठा, गोपाल मालेचा, पंकज जैन को जून पिलाकर भुख हडताल समाप्त की गई। इस अवसर पर विमल जैन,कपिल शुक्ला,संजय यादव,जगदीश शर्मा,मनीष शर्मा,जीतेन्द्र बेरागी,सतीश दरिग, सूरजमल राठोर,पंकज शर्मा,शीतल पण्डित,दिलराज शर्मा,अल्लानुर मंसुरी,सुरेश राठोर सहित अनेक पत्रकार एंव जनप्रतिनिधि मोजुद थै।