72 घंटे की कटौती, सैंकड़ों ने लगाया जाम, 15 मिनट के लिए आई बिजली फिर गुल हो गई

0
अनूपपुर(राजेश शुक्ला)। लगातार अघोषित विद्युत कटौती की मार से जिला मुख्यालय ही नहीं पूरा जिला पीडि़त है। कभी कोई खराबी बताकर बिजली बंद कर दी जाती है। पूछने पर सही जवाब लोगों को नहीं मिलता है। जनता इसकी मार लगातार झेलते हुये जिले के अमरकंटक, बेनीबारी, करपा, पुष्पराजगढ़  के और ऐसे कई गांव, जहां छ: दिनों से पूरे गांव की बिजली बंद है।

इसी तरह से जैतहरी क्षेत्र के तीन दिनों से विद्युत पूरी तरह ठप्प है, कोतमा, बिजुरी का भी लगभग यही हाल है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को कह-कह कर हार गये तो यह बात अखबारों में आई और लगातार अखबारों ने अटल ज्योति के नाम से छले जा रहे है उपभोक्तों, किंतु इसके बाद भी विभाग के अधिकारियों की कुंभकरणीय नींद नहीं खुली तब जिले भर के विद्युत उपभोक्ताओं ने जैतहरी नगर पंचायत अध्यक्ष राम अग्रवाल ने युवाओं को साथ लेकर तुलसी महाविद्यालय के सामने जैतहरी रोड़ पर विद्युत आपूर्ति को तुरंत चालू करने की मांग को लेकर सड़क में धरने पर बैठ गये। इनके बैठने के साथ ही जिले के लोगों में ऐसा रक्तसंचार हुआ कि सभी लोग उस जगह पहुंच गये और इसमें युवाओं का साथ देकर मांग मांगे जाने का समर्थन किया।

धरना स्थल पर जब विद्युत उपभोक्ताओं ने सड़क को जाम कर लिया तो आने जाने वाले वाहनों की लंबी लाइन लग गई जो कई किलोमीटर तक लगी रही। इन्हें हटाने के लिये पुलिस विभाग का अमला पहुंचा, परंतु धरने में बैठे लोग टस से मस नहीं हुये और अपने वाजिब मांग को लेकर डटे रहे।

इस दौरान युवाओं ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल सहित भारी सं या में कांगे्रस व भाजपा के नेता भी इस धरने में शामिल हो गये। जैतहरी क्षेत्र में लगातार तीन दिनों से बिजली आपूर्ति ठप्प होने से सभी लोग एक बस में साथ में विभाग के कनिष्ठ अभियंता को लेकर पूरे रास्ते बिजली में हुई गडबडी को ढूंढते ढूंढते अनूपपुर पहुंचे, जब यह गड़बड़ी नहीं मिली तो धरने पर बैठ गये। धरने में बैठने के बाद जिला प्रशासन की नींद खुली तब जाकर कुछ घंटों बाद मौके पर एसडीएम गजेन्द्र सिंह, एसडीओपी जी.पी. मिश्रा, नगर निरीक्षक एम.के.सिंह इन आंदोलनकारियों को मनाने पहुंचे। इनके साथ विद्युत विभाग के राजेन्द्रग्राम ए.ई. श्री चौकसे  भी रहे।

धरना दे रहे लोगों ने जब अधिकारियों से जैतहरी में विद्युत आपूर्ति तीन दिन तक ठप्प रहने की बात की तो विद्युत विभाग के अधिकारियों ने 72 घंटे बाद धरना देते ही 15 मिनिट में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी। ऐसा लगता है कि विद्युत विभाग के लोग जैतहरी नगर के लोगों को जानबूझ कर परेशान कर रहे हैं, वहीं जैतहरी नगर के लोग यह भी कह रहे हैं कि यह खामियाजा हमें जैतहरी नगरपालिका चुनाव का भुगतना पड़ रहा है।

इसके बाद भी थोडी देर तक विद्युत प्रवाह चालू रखा गया फिर कोई खराबी बताकर बंद कर दी गई। कहीं यह कार्य गुजारी किसी दिन विभाग के अधिकारियों पर भारी ना पड जाये। इससे पहले यह है कि वो अपनी स्थिति में सुधार लायें। ज्ञात हो कि लगातार विद्युत अवरोध होने से गत दिनों कलेक्टर भी रात्रि 12 बजे विद्युत विभाग के चक्कर लगा चुके हैं जहां उन्हें कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिला है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!