भोपाल। राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 6 अधिकारी की नयी पद-स्थापना की है।
श्री देवेन्द्र सिंघई अध्यक्ष राजस्व मंडल, मध्यप्रदेश ग्वालियर को विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी-सह-आयुक्त सह-संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान, भोपाल, श्री स्वदीप सिंह अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल को अध्यक्ष राजस्व मंडल, ग्वालियर, श्री के. सुरेश आयुक्त-सह-संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान, भोपाल को प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन, सहकारिता एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, श्री देवराज विरदी प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, सहकारिता, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विभाग एवं सामान्य प्रशासन विभाग को विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी-सह-अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल पदस्थ किया गया है।
इसी तरह श्री एम. मोहन राव प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन अनुसूचित जाति कल्याण तथा प्रबंध संचालक, अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) को प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण, विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्ध-घुमक्कड़ जाति कल्याण विभाग तथा विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी सह-आयुक्त-सह संचालक, विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्ध घुमक्कड़ जाति कल्याण (अतिरिक्त प्रभार) और श्री अशोक कुमार शाह सचिव, मध्यप्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण, विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्ध घुमक्कड़ जाति कल्याण विभाग तथा आयुक्त-सह-संचालक, विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्ध घुमक्कड़ जाति कल्याण (अतिरिक्त प्रभार) को सचिव, मध्यप्रदेश शासन अनुसूचित जाति कल्याण तथा प्रबंध संचालक, अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) पदस्थ किया गया है।