भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका पुतला जलाने की कोशिश में खुद को जला बैठी कांग्रेस की एक महिला नेता को इलाज के लिए 50 हजार रुपये की सहायता भेजी है। मुख्यमंत्री ने उन्हें शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामना भी दी।
दरअसल बुधवार को ग्वालियर के डबरा क्षेत्र में प्रदर्शन के दौरान शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाने की कोशिश करने वाली डॉ सुधा नीखरा की साड़ी में आग लग गई थी। अखबारों में मुख्यमंत्री ने यह खबर पढ़ी तो उन्होंने तत्काल उन्हें चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश वहां के प्रशासन को दिए।
ग्वालियर के जिलाधिकारी पी नरहरि ने बताया कि डॉ सुधा का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। खर्च का ब्यौरा लेकर अस्पताल को जिला रेडक्रास सोसायटी की तरफ से 50 हजार का चेक भेज दिया गया है।