भोपाल। जी हां, आप सोच भी नहीं सकते कि शिवराज सिंह के बरेली दमन के खिलाफ किसान संघ के बागी नेता शिवकुमार शर्मा द्वारा बनाई गई पॉलिटिकल पार्टी मजदूर किसान प्रजा पार्टी के सदस्यों की संख्या 45 लाख हो गई है।
हम याद दिला दें कि ये 45 लाख किसान और मजदूर सदस्य हैं अर्थात कम से कम 2 करोड़ वोटों को प्रभावित करने की क्षमता अब कक्काजी के पास उपलब्ध है। हालांकि अभी तक उन्होंने इसकी घोषणा नहीं की है और शायद अपनी ताकत और ज्यादा बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं फिर शक्तिप्रदर्शन की भी योजना है, परंतु भोपालसमाचार.कॉम को मिल रहीं जानकारी के अनुसार कक्काजी की बढ़ रही ताकत का अंदाजा मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह तक नियमित रूप से पहुंचाया जा रहा है।
शायद यही कारण रहा कि शिवकुमार शर्मा की पत्नि तक को दण्डित करने की योजना बनाने वाले शिवराज सिंह चौहान के मैनेजर्स ने शिवकुमार शर्मा के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने की प्रक्रिया प्रारंभ की। शिवराज के मैनेजर्स चाहते हैं कि शिवकुमार फेक्टर के प्रभाव को किसी भी प्रकार से खत्म कर दिया जाए और चुनाव निकट होने के कारण अब पुलिस का इस्तेमाल भी नहीं किया जा सकता। अत: वो प्रेमवाणों का उपयोग कर रहे हैं।
देखना रोचक होगा कि शिवराज सिंह चौहान के विरोध में तैयार हुए इस राजनैतिक दल को शिवकुमार शर्मा कहां तक ले जा पाते हैं और तुरंत लाभ के लिए समझौता करते हैं या नहीं।