नए खरीददारों को पसंद नहीं आ रहीं मारूति कारें, 14.4 प्रतिशत घटी बिक्री

भोपाल। देश की यात्री कार वर्ग की अग्रणी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की कुल वाहन बिक्री में मई 2013 के दौरान 14.4 प्रतिशत की तीव्र गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी एक साल पहले के इसी माह बेचे गए 98884 वाहनों की तुलना में इस बार 84 हजार 677 वाहन ही बेच पाई।

कंपनी की तरफ से आज जारी मासिक बिक्री आंकडों के अनुसार घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 13 प्रतिशत गिरकर 77 हजार 821 वाहन रह गई। पिछले साल मई में यह 89478 यूनिट थी। मई के दौरान मारुति के निर्यात में भी तीव्र गिरावट आई। यह 27.1 प्रतिशत गिरकर 9406 के मुकाबले 6856 वाहन रह गया।

कंपनी के लिए सुखद बात यह रही कि उसकी छोटी कारों की बिक्री में इजाफा रहा। इस वर्ग में कंपनी ने 31 हजार 427 कारें बेची, जो एक साल पहले के 29895 की तुलना में 5.। प्रतिशत अधिक हैं। कंपनी के इस वर्ग के मॉडलों में मारुति 800, अल्टो, ए स्टार और वैग्न आर हैं।
 
कॉम्पैक्ट वर्ग में कंपनी की बिक्री में 29.4 प्रतिशत की तीव्र गिरावट रही। कंपनी इस वर्ग में स्विफ्ट, एस्टिलो और रिट्ज बेचती हैं। मई 13 में कंपनी ने इस वर्ग में 17147 कारें बेचीं। पिछले साल यह संख्या 24290 थी।  


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!