भोपाल। मध्यप्रदेश के सबसे बड़े हिन्दी समाचार पत्र दैनिक भास्कर ने उत्तराखंड पीड़ितों के लिए आपदा कोष का गठन किया है। इस आपदा कोष में सबसे पहले भोपाल मेला समिति ने अपनी ओर से 1.11 लाख रुपए दान किए।
उत्तराखंड त्रासदी के पीड़ितों की मदद के लिए दैनिक भास्कर द्वारा गठित आपदा कोष में बुधवार को भोपाल उत्सव मेला समिति की ओर से 1 लाख 11 हजार रुपए का चेक दिया गया। चेक समिति के महामंत्री संतोष अग्रवाल, बसंत गुप्ता, मंत्री अशोक गर्ग व अजय सोगानी ने दैनिक भास्कर के दफ्तर में दैनिक भास्कर समूह के चेयरमैन रमेशचंद्र अग्रवाल को सौंपा।
इस अभियान में भोपाल सहित मध्यप्रदेश के कई संगठन व संस्थाएं अपने अपने स्तर पर दान करने की योजना बना रहे हैं परंतु अभी तक यह खुलासा नहीं हो पाया है कि दैनिक भास्कर पत्र समूह, डीबी कॉर्प की दूसरी तमाम कंपनियों एवं दैनिक भास्कर के प्रबंधक व कर्मचारियों द्वारा क्या कुछ दान किया गया।