भोपाल। मध्यप्रदेश के संविदा शिक्षक एवं अध्यापकों की ओर से शुरू किया गया उत्तराखंड राहत कोष में एक दिन का वेतन दान करने का अभियान पूरे प्रदेश में फैल गया और 100 करोड़ तक जा पहुंचा। इस अभियान में अब मध्यप्रदेश का प्रत्येक सरकारी एवं संविदा कर्मचारी शामिल है।
उत्तराखंड में हुई तबाही के प्रभावितों की मदद के लिए प्रदेश के साढ़े चार लाख से ज्यादा अधिकारी व कर्मचारी एक दिन के वेतन के तौर पर 60 करोड़ रुपए जमा करेंगे। इनके अलावा संविदा पर कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी, पंचायत सचिव एवं अन्य संवर्ग के कर्मचारी एक दिन के वेतन के रूप में 40 करोड़ रुपए से ज्यादा मदद के लिए देंगे। इस प्रकार से प्रदेश के कर्मचारियों की तरफ से कुल 100 करोड़ रुपए उत्तराखंड के प्रभावितों की मदद के लिए भेजे जाएंगें। वहीं, राज्यपाल रामनरेश यादव ने उत्तराखंड त्रासदी के पीड़ितों की मदद के लिए अपना एक महीने का वेतन देने की घोषणा की है।
इधर, बुधवार को मंत्रालय में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव ने कर्मचारी संगठनों की बैठक बुलाई थी। बैठक में गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष शिव चौबे, सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव समेत कई अफसर मौजूद थे। बैठक में श्री श्रीवास्तव ने इस संबंध में एक प्रस्ताव रखा, जिस पर मान्यता प्राप्त 19 कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपनी सहमति जताई।
फंड बनाने का सुझाव
बैठक में मौजूद कई कर्मचारी नेताओं ने ऐसी आपदा के लिए स्थाई फं ड बनाने का सुझाव दिया। प्रमुख सचिव ने इस पर सहमति जताई। इस संबंध में 15 दिन बाद बैठक होगी, जिसमें स्थाई फंड से जुड़े पहलुओं पर बातचीत की जाएगी।