राप्रसे के दो अफसरों के तबादले, फारेस्ट के 10 रेंजर्स के प्रमोशन आदेश जारी

राजेन्द्र धनोतिया@राजकाज,भोपाल। राज्‍य शासन के सामान्‍य प्रशासन विभाग ने दो राज्‍य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की राज्‍य मंत्रालय में पदस्‍थापना की हैं। अन्‍य आदेश में मंत्रालय में एक ओएसडी की पदस्‍थापना का आदेश भी जारी किया गया है। इसी प्रकार वन विभाग में 10 रेंजर्स को सहायक वन संरक्षक के पद पर पदोन्‍नत कर उनकी पदस्‍थापना के आदेश जारी किये हैं।

सामान्‍य प्रशासन विभाग ने राज्‍य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एके मांदलिया उप सचिव मंत्रालयक को उप सचिव तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग तथा अमिताभ अवस्‍थी उप सचिव मंत्रालय को उप सचिव नवीन एवं नवकरणीय उर्जा विभाग के पद पर पदस्‍थ किया हैं। एक अन्‍य आदेश में सामान्‍य प्रशासन विभाग ने मुकुल धारीवाल अतिरिक्‍त मुख्‍य अभियंता क्षेत्रीय कार्यालय, एमपी पवर मेनेंजमंट कंपनी लिमिटेड भोपाल एवं पदेन उप सचिव उर्जा विभाग की सेवाएं उर्जा विभाग से प्रतिनि‍युक्ति पर लेते हुए ओएसडी उर्जा विभाग के पद पर पदस्‍थ किया है।

वन विभाग

वन विभाग ने 9 वन क्षेत्रपालों को सहायक वन संरक्षक के पद पर पदोन्‍नत कर उनकी नई पदस्‍थापना के आदेश जारी किये हैं। आदेश में पदोन्‍नति के बाद केके खरे प.अ. दक्षिण उकवा पश्चिम बालाघाट उत्‍पादन वन मंडल को सहायक वन संरक्षक (सवसं) मप्र राज्‍य लघु वनोपज संघ, एसएन प्रजापति अनुसंधान/विस्‍तार वृत्‍त भोपाल को उप वन मंडल अधिकारी बुधनी (उत्‍पादन) सीहोर वन मंडल, एके दुबे ओएसडी दक्षिण पन्‍ना को सवसं मप्र राज्‍य लघु वनोपज संघ, जेपी रावत ओरछा अभ्‍यारण्‍य टीकमगढ़ को सवसं मप्र राज्‍य लघु वनोपज संघ, वायएन विश्‍वकर्मा ओएसडी सीधी को सवसं मप्र राज्‍य लघु वनोपज संघ, ओंकार सिंह चौहान बडामलहरा छतरपुर को सवसं मप्र राज्‍य लघु वनोजप संघ, केके शर्मा ओएसडी रीवा वृत्‍त को उप वन मंडल अधिकारी छपारा सिवनी, पोतन सिंह बरकड़े सतपुड़ा टाईगर रिजर्व होशंगाबाद को उप वन मंडल अधिकारी देवरी तथा भानुप्रकाश बथमा बजाग डिण्‍डोरी को सवसं मप्र राज्‍य लघु वनोपज संघ पदस्‍थ किया गया हैं।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!