आफत की बारिस: व्यारमा नदी के पुल के ऊपर 10 फिट तक पानी

रहली से योगेश सोनी की रिर्पोट/ लगातार 24 घंटे से हो रही बारिस के चलते पूरे क्षेत्र में पानी ही पानी हो गया। सुनार नदी में बाढ़ आने से आवागमन के साधन अवरुद्ध हो गये। सुनार नदी और व्यारमा नदी उफान पर है व्यारमा नदी के पुल के उपर दस फीट पानी बह रहा है जिससे सागर जबलपुर मार्ग पर बसे नही जा सकी।

दोपहर हुई तेज बारिस में बजरिया में पानी भरने से तालाब जेसी स्थिति निर्मित हो गयी बारिस का पानी दुकानों में भरने लगा तो बच्चे पानी में कागज की नाव छोडते नजर आये। वही रहली में लोक सेवा केंद्र में पानी भरने से शासकीय कागजात और कम्पयूटर आदि में पानी भरने से लोग परेशान होते रहे और अंतत: उन्हे वापिस गांव लाटना पडा। घरों में पानी भरने से लोगों को काफी परेषानी हुई। तेज बारिस में लोग घरों से बाहर नही निकल पाये।

आज हुई बारिस जैसे आफत की बारिस बनकर आई सुबहा से ही बारिस होने से लोग परेषान थे ।बारिस ने नगरपालिका की सफाई व्यवस्था की पोल खेल दी बीच बाजार में एकफीट से ज्यादा पानी भर गया दोपहर हुई तेज बारिस से पानी घरों में घुसने लगा तो बाजार में दुकानदार अपना सामान समेटते नजर आये किराना दुकान संचालक गुलाब जैन ने बताया कि आज हुई बारिस से पूरी बजरिया ने तालाब जैसी स्थिति बन गई थी बारिस का पानी दुकान में भीतर पहुचने लगा जल्दी जल्दी सामान समेटकर भीतर रखा।

वही संस्कार स्टेशनरी संचालक निक्की जैन ने बताया कि बारिस का पानी दुकान में आ जाने के कारण बहुत सारा स्टेशनरी का सामान भीग गया। साहू कालोनी में पानी की निकासी नही होने और सकरी नालियां होने से घरों में पानी भरने लगा बबलू चाचोंदिया ने बताया कि घर के अंदर पानी भर गया जिससे काफी क्षति हुई।

वही व्यारमा नदी भी उफान पर है सुबहा सागर से मोहली होकर जबलपुर  जाने वाली सभी बसें लोट आई बस संचालक देवेश तिवारी ने बताया कि आज वे खुद अपनी बस से जबलपूर जा रहै थे कि झलोन की व्यारमा नदी के पुल से लगभग दस फीट उपर बह रही थी वहां के निवासिया ने बताया कि व्यारमा का बहुत बडा पुल है इसके उपर कई सालों में पानी आता है लेकिन इस साल तो शुरुआत में ही सारे रिकार्ड टूट गये।

लोक सेवा केंद्र में पीछे तरफ से पानी भने के कारण शासकीय कागजात पानी में भीग गये  और कम्प्यूटर आदि में पानी भरने से सेंटर का कार्य पूरे दिन प्रभावित रहा और मशीनरी आदि सुधरने तक कोई भी कार्य नही हो सकेगा। सेंटर संचालक संजय नायक ने बताया कि सेंटर के कक्ष में अचानक पीछे तरफ से तेज बहाव आया और पूरे कमरे में पानी ही पानी हो गया जिससे इनवरटर, लेमीनेशन मशीन और कम्प्यूटर आदि पानी में डूब गये टेबिल के नीचे रखे प्रिंटर आदि बेकार हो गये साथ ही आवेदन सहित अन्य शासकीय कागजात पूरे भीग गये है।

नायक ने बताया कि पानी का बहाव इतना तेज था जेसे नदी की बाड आ गयी हो अचानक आये पानी से कमरे का सामान पानी में तैरने लगा जितना पानी बाहर फेंकते उससे ज्यादा भरी जाता था। बारिस से कम्प्यूटर आदि भीगने से सारा कार्य बंद पढा है। ग्राम चांदपुर से आये रामदयाल ने बताया कि तीन घंटे से लोक सेवा केंद्र पर खढे है आय निवास प्रमाण पत्र बनवाने  लेकिन पानी भरने के कारण कोई कार्य नही हो पाया है और यहां की हालत देखते हुये एक दो दिन प्रमाण पत्र बनने की कोई उम्मीद नजर नही आ रही है।  


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!