इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक युवक ने छात्रा का एमएमएस बना उसे यू ट्यूब पर डालने का मामला सामने आया है। सूत्रों के अनुसार एक युवक उसे फोन करके शादी के लिए परेशान करता रहता था।
आखिर एक दिन युवक ने छात्रा का एमएमएस बनाकर यू ट्यूब पर डाल ही दिया। जब युवती को पता चला तो वह परेशान हो गई। युवती ने वी केयर फॉर यू में शिकायत दर्ज की। वी केयर फॉर यू की टीम ने इस मामले की जांच पड़ताल कर युवक को पकड़ लिया तो वह युवक सॉफ्टवेयर इंजीनियर निकला।
युवती उस युवक को देखकर हैरान हो गई, तब युवती ने वी केयर फॉर यू की टीम को बताया कि जब वह अपनी मौसी की शादी में गई थी, तब इस युवक से उसकी मुलाकात हुई थी। युवती ने कहा कि उसे नहीं पता था कि वह उसे इस तरह से परेशान करेगा। वी केयर फॉर यू की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।