गंजबासोदा। मध्यप्रदेश का एक संपन्न शहर है, यहाँ सबसे बड़ी अनाज मंडी है , सर्वाधिक शेक्षणिक संस्थाएं यहाँ पर हैं , पत्थर का विशाल भण्डार वाला इलाका है, यह सम्रद्ध वन क्षेत्र है, हर प्रकार से गंजबासोदा जिला बनने की योग्यता रखता है। जनसंख्या, क्षेत्रफल एवं शिक्षा की द्रष्टि से अन्य जिलो के समान है ।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह नए जिलों के प्रादुर्भाव के समर्थक हैं ,
प्रदेश की पूर्व मुख्य मंत्री उमा भारती भी बासोदा को जिला बनाओ अभियान को समर्थन दे चुकी हैं .
पूर्व बीजेपी अध्यक्ष मध्य प्रदेश प्रभात झा एवं वर्तमान बीजेपी अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर भी सहमत हैं इस मांग से पूर्व सांसद राम पाल सिंह तो बाकायदा शिवराज सिंह चौहान को हमारा बासोदा को जिला बनाओ सम्बन्धी ज्ञापन भी दे चुके हैं, वर्तमान सांसद सुषमा स्वराज भी मोन समर्थन दे चुकी हैं ...वर्तमान विधायक हरी सिंह रघुवंशी भी हस्ताक्षर कर चुके हैं हमारे इस अभियान के लिए, कुरवाई विधायक हरी सप्रे भी समर्थन कर चुकें हैं , सूर्यप्रकाश जी मीणा शमशावाद विधायक ने भी सहयोग व समर्थन की बात कही है ....
विदिशा विधायक श्री राघव जी का भी मौन समर्थन प्राप्त है .....
और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि स्वयं हमारे पास गंजबासोदा की माननीय जनता जनार्दन के 34000 हस्ताक्षर व पूर्ण समर्थन भी है .हमारी इस मुहिम के लिए की गई 16 पदयात्राएं , पोस्ट कार्ड लिखो अभियान , इंटरनेट पर जन जागरण अभियान, हस्ताक्षर अभियान शिविर व ग्राम परिक्रमा अभियान भी इस जन जागरण अभियान का एक महत्व पूर्ण अंग हैं बासोदा को जिला बनाओ अभियान समिति ने मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री s शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि वे जन हित में चुनाव आचार सहिंता से पूर्व ही गंज बासोदा को जिला बनायें एवं गंज बासोदा की चतुर्मुखी विकास की राह आसान करें ....
बासोदा को जिला बनाओ अभियान समिति निरंतर अपनी मुहिम को जन सहयोग से सक्रिय किये हुए है जो कि जन चर्चा का विषय है एवं बासोदा कि जनता का इस मुहिम को पूर्ण समर्थन प्राप्त है .
.jpg)