सामाजिक कार्यकर्ताओं को उल्टा लटकाकर पीटा था बीजेपी विधायक के बेटे ने: कांग्रेस

0
भोपाल। मध्यप्रदेश की बरगी विधानसभा के बीजेपी विधायक प्रतिभासिंह के बेटे गोलूसिंह पर कांग्रेस ने शराबमाफिया के साथ शामिल होने एवं अवैध शराब का विरोध करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को उल्टा लटकाकर मारने का आरोप लगाया है।

यहां जारी प्रेस बयान में कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि विगत 10 और 11 मई को बरगी विधान सभा क्षेत्र की भाजपा विधायक प्रतिभासिंह के बेटे गोलूसिंह और उसकी गैंग ने हथियारबंद होकर शराब माफियाओं का पक्ष लेते हुए भगवती मानव कल्याण संगठन के सामाजिक कार्यकर्ताओं का अपहरण कर उनको उल्टा लटकाने के बाद उनके साथ बेरहमी से मारपीट की थी।

ये कार्यकर्ता अपने संगठन के कार्यक्रम के अंतर्गत नशामुक्ति के लिए काम करते हैं। इनकी कोशिश से ही बरगी क्षेत्र में अवैध शराब बनाने और बेचने के कारोबार में लगे लोगों पर छापा डाला गया था। इन अवैध कारोबारियों को विधायक के पुत्र गोलूसिंह का संरक्षण प्राप्त है। सामाजिक कार्यकर्ताओं की पहल के फलस्वरूप शराब माफियाओं के खिलाफ हुई कार्यवाही से गोलूसिंह और उसकी गैंग से लोग बौखला उठे थे और उन्होंने थाने में ही कायकर्ताओं पर घातक हथियारों से लैस होकर हमला बोल दिया था।

वहीं से ये लोग कार्यकर्ताओं का अपहरण कर अपने ठिकाने पर ले गये थे, जहां उन्होंने इन कार्यकर्ताओं को उलटा लटकाकर निर्दयतापूर्वक उनकी पिटाई की थी। भाजपा विधायक के दबाव के कारण आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। इससे बरगी क्षेत्र में आतंक का वातावरण व्याप्त है और भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं के लिए जान का भारी खतरा बना हुआ है।

इस संबंध में प्रदेष कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मानक अग्रवाल एवं भगवती मानव कल्याण संगठन के केंद्रीय महासचिव अजय योगभारती के नेतृत्व में एक संयुक्त प्रतिनिधि मंडल ने आज दोपहर राज भवन में राज्यपाल रामनरेश यादव से मुलाकात कर उन्हें आवश्यक प्रमाणों सहित एक ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधि मंडल में भगवती मानव कल्याण संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ता आशीष ठाकुर, मंगलसिंह, नवलसिंह, जगदीष सिंह, महेन्द्रसिंह, कंछेदीसिंह, राजेष साहू तथा साहब सिंह भी शामिल थे। इन कार्यकर्ताओं के साथ गोलूसिंह और उसके लोगों ने पाशविकतापूर्वक मारपीट की थी। ज्यपाल ने प्रतिनिधि मंडल को ध्यानपूर्वक सुना और प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधि मंडल द्वारा सौंपे गए तीन पृष्ठों के ज्ञापन में 10 और 11 मई की घटनाओं का विस्तृत ब्यौरा दिया गया है। ज्ञापन में शिकायत की गई है कि थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। फलस्वरूप वे कार्यकर्ताओं को धमकियां देते फिर रहे हैं। प्रतिनिधि मंडल ने विधायक के बेटे गोलूसिंह और अपहरण तथा मारपीट में शामिल उसके गैंग के लोगों की तत्काल गिरफ्तारी, बेलखेड़ा के थाना प्रभारी को बर्खास्त करने तथा पीडि़त सामाजिक कार्यकर्ताओं को संरक्षण और न्याय दिलाने की मांग की है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!