शिवपुरी में अटलज्योति शुरू होने के बाद भी अटल कटौती जारी, जनरेटर में हुआ था शुभारंभ

शिवपुरी। कम से कम शिवपुरी शहर के लिए तो बहुत प्रतीक्षित अटल ज्योति योजना शुरूआत के साथ ही समाप्त हो गई। इस योजना की शुरूआत में स्वास्थ्य बैनरों से अटल जी गायब थे, और योजना की शुरूआत के दूसरे दिन से ही ज्योति भी लापता हो गई।

बताया जाता है कि यहां पूर्ण तैयारियों के साथ इस अभियान की शुरूआत नहीं हुई जिससे आए दिन बिजली कटौती का ना केवल समय बढ़ गया बल्कि नागरिकों का गुस्सा भी बिजली विभाग पर फूटने जैसा प्रतीत हो रहा है।

बीते सात दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिले में 24 घंटे लाइट देने का वायदा कर अटल ज्योति अभियान का शुभारंभ अवश्य कर गए थे लेकिन इस योजना के शुभारंभ के बाद जिले में लाइट की कटौती और ज्यादा होने लगी है। कल तो लगभग आधे शहर में तेज गर्मी में दोपहर 12 से 4 बजे तक लगातार बिजली कटौती रही। ब्लॉक मुख्यालय के हालात और भी खराब हैं। कोलारस, बदरवास, पोहरी और करैरा में बिजली कटौती से जनजीवन त्रस्त बना हुआ है। वहीं कई गांवों में अटल ज्योति अभियान के बाद भी अंधेरा छाया हुआ है, क्योंकि उन गांवों में या तो बिजली के खम्बे नहीं हैं या खम्बे हैं तो तार नहीं हैं।

विधानसभा चुनाव में राजनैतिक लाभ लेने की दृष्टि से प्रदेश की भाजपा सरकार 15 जून तक पूरे मप्र में अटल ज्योति अभियान का शुभारंभ कर रही है। इसी कड़ी में 15 मई को शिवपुरी में 24 घंटे लाइट देने का भरोसा दिलाकर मुख्यमंत्री चौहान ने अटल ज्योति योजना का शुभारंभ किया। लेकिन शुभारंभ के पश्चात ही कई इलाकों में लाइट गायब हो गई।

यहां तक कि शुभारंभ भी जनरेटर रखकर करना पड़ा। प्रतिदिन शहर के हर इलाके में बिजली कटौती हो रही है। समय भले ही अलग-अलग हो। बिजली विभाग मेंटीनेंस के नाम पर लाइट काट रहा है। कल सुबह 9 बजे से 4 बजे तक बिजली कटौती से जनजीवन आक्रांत रहा। 9 बजे से 12 बजे तक बिजली कई बार आई और गई तथा दोपहर 12 से 4 बजे तक बिजली के दर्शन नहीं हुए। प्रभावित लोगों ने चाबीघर और बिजली अधिकारियों को फोन लगाए, लेकिन उनके फोन रिसीव नहीं हुए।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!