पति अस्पताल में भर्ती और पत्नि स्वीपर के साथ....

सागर। जिला अस्पताल में भर्ती युवक ने अपनी पत्नी को एक स्वीपर के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखने का आरोप लगाया है। इस शिकायत पर गोपालगंज पुलिस हरकत में आ गई।

स्वीपर तो नहीं मिला, लेकिन महिला को पुलिस सुरखी से थाने लाई। यहां पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने महिला से पूछताछ की। उसने ऐसी किसी भी घटना से साफ इंकार करते हुए पति के चरित्र पर ही सवाल खड़े कर दिए।

एक दुर्घटना में घायल ट्रक ड्राइवर का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और पत्नी उसकी देखभाल कर रही है। ड्राइवर ने पुलिस से शिकायत की थी कि गुरुवार को दोपहर करीब 1 बजे उसकी पत्नी बाथरूम में थी। पीछे से स्वीपर भी अंदर चला गया। मैंने दोनों को अंदर आपत्तिजनक स्थिति में देखा है। स्वीपर उनके पलंग पर आकर बैठ जाता था। शिकायत के पहले ड्राइवर का पत्नी से कहासुनी हुई थी, जिससे वह ससुराल सुरखी चली गई थी।

सीएसपी प्रमोद सोनकर व गोपालगंज थाना प्रभारी एसएस बघेल ने महिला को सुरखी से बुलवाया। उसने थाने में एसपी के समक्ष बयान दिए कि उसे किसी ने छुआ भी नहीं। उसके पति की हरकतें ठीक नहीं है। जिससे दोनों के बीच बनती नहीं हैं। पुलिस उस स्वीपर की तलाश में उसके घर गई, लेकिन वह मिला नहीं। सीएसपी प्रमोद सोनकर ने बताया कि मरीज की शिकायत पर उसकी पत्नी को बुलाकर पूछताछ की गई, लेकिन उसने ऐसी किसी भी घटना से इंकार किया है।

दोनों के बीच आपसी विवाद चल रहा है। यहां बता दे कि दिसंबर 2012 में आग से झुलसी ब\'ची का इलाज कराने जिला अस्पताल आई महिला से तीन स्वीपरों ने गैंग रेप किया था। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!